इंदौर : क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह, बाइक समेत लाखों का सामान जप्त

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय हरिनारायणचारी द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लूट, डकैती, आदि की रोकथाम एवं लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो की पतासाजी करने व अपराधियों धरपकड हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे लूट, डकैती, आदि लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र के चोइथराम मंडी के पास कचरा संयंत्र के पीछे सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल पर कुछ लोग हथियार के साथ डकैती डालने की नियत से खड़े हैं।

जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना राजेंद्र नगर की टीम नें संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपियों (1). पवन जसोदिया उर्फ रवि पिता जगदीश जसोदिया परमार निवासी- ग्राम टिगरिया बादशाह बाणगंगा  इन्दौर (2.) अर्जुन पिता सुरेश राठौर निवासी- ग्राम आम्बा चन्दन भोले बिहार कॉलौनी चमार मोहल्ला किशनगंज इन्दौर (3.) प्रथम पिता जितेन्द्र सामंत निवासी- श्रृष्टि पैलेस छोटा बांगडदा रोड इन्दौर(4.) जीत उर्फ जीतू लुहार पिता जगदीश नि. इन्द्रजीत नगर तेजपुर गडबडी पुलिया राजेन्द्र नगर इन्दौर इन्दौर (5.) दीपक उर्फ गोटू उर्फ छोटू अंजले पिता ओमप्रकाश नि. गली न. 1 शांति नगर मुसाखेडी, इन्दौर (6.) दीपक पिता रामु राठौर नि. देवगुराडिया आईडिया मल्टी इंदौर को पकडा।

Read More : इंदौर में हुई भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आरोपी के पास मिले हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोइथराम मंडी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने को योजना बनाना स्वीकार किया । आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 06 धारदार चाकू, 01 प्लायर, 01 टॉमी, 01 पेचकस एवं चोरी की 03 दोपहिया वाहन जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना राजेंद्र नगर में अपराध धारा 399, 402, 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। न्यायलय से रिमांड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा इंदौर जिले सहित आसपास के क्षेत्रो से पूर्व मे चोरी किए गये 07 दोपहिया वाहन और बरामद कर प्रकरण में कुल 10 दोपहिया वाहन (कुल मशरूका कीमत करीब 7 लाख रुपए) बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आरोपियों से बरामद वाहन एवं संबंधित थाने की सूची:–

1. थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 1022/22 धारा 379 में एक हीरो सीडी डिलेक्स मोटर साइकिल जप्त।
2.थाना जीवाजीगंज उज्जैन के अपराध क्रमांक 812/21 धारा 379 में एक होंडा ड्रीम युगा मोटर साइकिल जप्त।
3.थाना बड़वाह जिला खरगोन के अपराध क्रमांक 623/21 धारा 379 में एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल जप्त।
4.थाना नानाखेड़ा उज्जैन के अपराध क्रमांक 354/22 धारा 379 में एक हीरो डिलेक्स मोटर साइकिल जप्त।
5.थाना राऊ के अपराध क्रमांक 576/22 धारा 379 में एक हीरो एचएफ डिलेक्स मोटर साइकिल जप्त।
6. थाना संयोगितागंज के अपराध क्रमांक 180/22 धारा 379 में एक स्कूटर प्लेजर जप्त।
7.थाना संयोगितागंज के अपराध क्रमांक 283/21 धारा 379 में एक बजाज पल्सर मोटर साइकिल जप्त।
8.थाना मल्हारगंज के अपराध क्रमांक 618/21 धारा 379 में एक टीवीएस जुपिटर स्कूटर जप्त।
9.थाना परदेशीपुरा के अपराध क्रमांक 2631/22 धारा 379 में एक केटीएम मोटर साइकिल जप्त।
10.थाना एरोड्रम के अपराध क्रमांक 491/21 धारा 379 में एक बजाज पल्सर मोटर साइकिल जप्त।

Read More : पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

गिरफ्तार आदतन आरोपियों के विरुद्ध इंदौर सहित कई जिलों में लड़ाई झगडे,जान से मारने का प्रयास, वाहन चोरी, चोरी, अवैध शराब तस्करी , आर्म्स एक्ट, जुआ सट्टा, लूट जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। जिसमें शातिर आरोपी जीत उर्फ जीतू लोहार के विरुद्ध 24 अपराध, पवन जसोदिया के विरुद्ध 09 अपराध, दीपक उर्फ गोटू के विरुद्ध 03 अपराध, दीपक राठौ