IPL फाइनल LIVE : महामुकाबले में मुंबई की पहले गेंदबाजी, दिल्ली ने जीता टॉस

Akanksha
Published on:

आईपीएल के 13वें सीजन को आज उसका विजेता मिल जाएगा. दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार शाम को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ख़िताबी जंग होगी. अगर आज मुंबई इंडियंस खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब होती है तो वह पांचवी बार आईपीएल ख़िताब अपने नाम कर लेगी. वहीं दिल्ली अगर ऐसा करने में कामयाब होती है तो वह पहली बार ख़िताब जीतने वाली टीम बन जाएगी. बता दें कि दिल्ली अपना पहला आईपीएल फाइनल खेलने के लिए तैयार है. आईपीएल के 13 सालों के इतिहास में दिल्ली ने पहली बार फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी किया है.

दिल्ली ने आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराकर आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं मुंबई ने पहले क्वालीफायर मैच में दिल्ली को हराकर आईपीएल के फाइनल में एंट्री ली थी. बता दें कि फिलहाल आईपीएल 2020 के फाइनल मैच के लिए दिल्ली ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…

मुंबई इंडिंयस की संभावित प्लेइंग इलेवन…

सौरभ तिवारी, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन…

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, इनरिच नॉर्टजे, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा.