एग्जिट पोल देख जोश में आए तेजश्वी, उम्मीदवारों से कहा- जनता मनाएगी हमारी जीत का जश्न

Share on:

पटना : शनिवार को बिहार में सभी चरणों के मतदान के समापन के साथ ही तमाम टीवी चैनल्स के एग्जिट पोल भी जारी हो गए. लगभग हर समाचार चैनल ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने की बात कही है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और राजद नेता तेजश्वी यादव का महागठबंधन की ओर से मुख़्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है और ऐसे में तेजश्वी यादव भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए ऐलान कर दिया है कि, किसी भी प्रकार का जुलूस ना निकाला जाए. बल्कि जीत का जश्न तो जनता मनाएगी.

राजद नेता तेजश्वी यादव ने कहा कि, 10 नवंबर को जब बिहार चुनाव के परिणाम सामने आएंगे तो पार्टी के कार्यकर्ता और उम्मीदवार अपनी सरलता और सादगी का परिचय दें. उम्मीदवारों को हिदायत देते हुए राजद नेता ने कहा कि, उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जीत का जुलूस नहीं निकालें. जीत का जश्न जनता मनाएगी. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान बीते कल संपन्न हुआ है. अब 243 विधानसभा सीटों के परिणाम मंगलवार को जारी किए जाएंगे. बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा पाना आवश्यक है. एग्जिट पोल में यह साफ हो गया है कि महागठबंध को सरकार बनाने से नहीं रोका जा सकता है. वहीं NDA महागठबंधन से पिछड़ गई है.

देखिये क्या कहते हैं इन टीवी चैनल्स के एग्जिट पोल…

बिहार चुनाव Exit poll…

कुल सीट : 243
बहुमत : 122

tv9 भारतवर्ष…

NDA : 110-120
महागठबंधन : 115-125
एलजेपी : 3-5
अन्य : 10-15

इंडिया Tv…

NDA : 116
महागठबंधन : 120
एलजेपी : 01
अन्य : 6

न्यूज़ 24…

NDA : 91-117
महागठबंधन : 119-138
अन्य : 3-6

रिपब्लिक भारत…

NDA : 91-117
महागठबंधन : 118-138
एलजेपी : 5-8
अन्य : 3-6

NDTV इंडिया…

NDA : 116
महागठबंधन : 120
एलजेपी : 1
अन्य :

ZEE हिन्दुस्तान…

NDA : 100-120
महागठबंधन : 120
अन्य : 10-18