क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) एवं समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड के द्वारा आगामी टी-20 ब्लाइंड विश्वकप के लिए संभावित 56 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई । मध्य प्रदेश से 2 खिलाड़ी भी शामिल। आगामी विश्वकप का मैच इंदौर में भी आयोजित किया जाएगा। दिनांक 7 जुलाई 2022 को (CABI) एवं समर्थनम के द्वारा आगामी तीसरे t20 ब्लाइंड विश्वकप के लिए भारत के विभिन्न राज्यों के टॉप 56 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई जिसमें मध्य प्रदेश से सोनू गोलकर एवं ओम प्रकाश पाल को भी संभावित सूची में चयनित किया है। ज्ञातव्य है कि सोनू गोलकर भारत का प्रतिनिधित्व 2015 से लगातार कर रहे हैं एवं वे एशिया कप व दो बार के विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वही ओम प्रकाश पाल भारत व इंग्लैंड एवं भारत व बांग्लादेश के द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला का हिस्सा रह चुके हैं।
CABI के अध्यक्ष डॉक्टर महंतेश जीके ने बताया कि दिनांक 11 जुलाई से 22 जुलाई तक बेंगलुरु में इन 56 खिलाड़ियों का सिलेक्शन ट्रायल लिया जाएगा जिनमें से अगले दौर के लिए 29 खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा । 29 खिलाड़ियों के लिए पुनः चयन शिविर लगाया जाएगा जिसमें से अंतिम 17 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा । डॉ महंतेश जीके नी यह भी जानकारी देते हुए बताया कि इस चयन शिविर को NTT डाटा कंपनी के द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है।
Must Read- राज बब्बर को हुई 26 साल पुराने केस में 2 साल की सजा, ये है पूरा मामला
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अंकुर दास गुप्ता ने बताया कि हमें प्रसन्नता हो रही है कि हम इन प्रतिभावान ब्लाइंड क्रिकेटर्स को सहयोग कर पा रहे हैं। CABMP के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि हमें अत्यंत प्रसन्नता है कि हमारे प्रदेश से 2 खिलाड़ियों का आगामी विश्वकप की संभावित सूची में चयन हुआ है हमें पूरी उम्मीद है की हमारे प्रदेश से आगामी विश्वकप के लिए दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में स्थान बनाएंगे। उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विश्वकप का मैच इंदौर में भी आयोजित किया जाएगा। CABMP के संरक्षक डॉ अनिल भंडारी ने बताया कि पिछले बार इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत व इंग्लैंड के बीच विश्वकप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था जिसके गवाह 22000 दर्शक बने थे। हम इस बार पुनः अच्छे से अच्छा आयोजन करने का प्रयास करेंगे।
Source- PR