Uorfi Javed के नए लुक को देखकर हैरान हुए यूजर्स, बोले- यह फैंसी नहीं, फटेली ड्रेस है

diksha
Published on:

सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद (Uorfi Javed) हमेशा ही अपने बेबाक बयानों और फैशन के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं. उर्फी काफी टैलेंटेड है और अपने सारे कपड़े खुद ही तैयार करती हैं. जब भी उन्हें स्पॉट किया जाता है वह अतरंगी और अजीबोगरीब ड्रेस पहनी दिखाई देती हैं. लेकिन कुछ भी कहें वह हर तरह की ड्रेस इतने कॉन्फिडेंस के साथ पहनती हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं.

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को कभी बोरे से बनी ड्रेस पहने देखा जाता है, तो कभी प्लास्टिक के तार फूल या प्लास्टिक बैग से वो डिजाइनर कपड़े बना लेती है. ऊर्फी जावेद ही अकेली ऐसी अदाकारा है जो इस तरह के कपड़े पहनने के साथ अपना फिगर फ्लॉन्ट करना अच्छे से जानती हैं. रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से चर्चा में आई उर्फी जावेद इन दिनों प्रोफेशनल फ्रंट की जगह डीवा फ्रंट पर अपने कदम तेजी से बढ़ा रही हैं.

Must Read- Alia Bhatt ने कपूर परिवार को लेकर कही ये बात, शादी के बाद लाइफ में हुआ ये बदलाव

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाल ही में उर्फी (Uorfi) को मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां वह पाउडर ब्लू कलर की बोल्ड ड्रेस पहनी दिखाई दीं. हमेशा की तरह सबसे जुदा बंद गले और कॉलर वाली ड्रेस में पेट के पास बर्फी शेप के जाल दिखाई दिए. कॉलर के नीचे एक डिजाइनर नेक डिजाइन भी दिखाई दी. अपने इस मिनी ड्रेस के साथ उर्फी (Uorfi) ने दो चोटियां बांधी हुई थी और ब्लू इयररिंग्स पहने थे. न्यूड मेकअप से उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया था.

ऊर्फी जावेद (Uorfi Javed) को इस तरह की ड्रेस पहना देख एक बार फिर यूजर्स उन पर भड़कते दिखाई दिए. यह पहली बार नहीं है जब वह ट्रोल हुई हों, वह हमेशा ही अपने फैशन के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. उर्फी की इस पाउडर ब्लू ड्रेस को देखकर एक यूजर ने यह लिख दिया कि तुम देश में अश्लीलता फैला रही हो. दूसरे यूजर ने यह कहा कि इसे हम फैंसी ड्रेस नहीं बल्कि फटेली ड्रेस कह सकते हैं.