पहली बारिश में मुम्बई हुई अस्तव्यस्त, जारी हुआ हाई अलर्ट

Pinal Patidar
Published on:

मुम्बई में मौसम विभाग ने बारिश के चलते ओरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को हुई पहली बारिश ने मुम्बई नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। बारिश के चलते कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। कई बस्तियों में घुटनो तक पानी भर गया| लोगो को पानी निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी|

Public transport हुआ प्रभावित

शहर के कुछ हिस्सों में ज्यादा जलजमाव के चलते यातायात भी काफी प्रभावित हुआ , हिंदमाता, परेल,कालाचौकी, हाजी अली,डाकयार्ड रोड, बांद्रा जैसे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने के कारण सड़क यातायात बंद हो गया साथ ही बीएमसी के पश्चिमी क्षेत्र में मेट्रो यातायात को भी बंद करना पड़ा। पानी भरने की वजह से कई जगह जाम की स्थिति बन गई जिसके चलते वाहनो की लम्बी कतार लग गई, और लोगो को कई घंटो तक जाम में फसे रहना पड़ा|

Also Read – Ahmedabad : CM भूपेंद्र पटेल ने सोने की झाड़ू से सड़क साफ कर की जगन्नाथ रथयात्रा की शुरुआत

 

इमारत ढही

लगातर बारिश से शहर के सायन इलाके में इमारत ढहने की घटना भी सामने आई। हालांकि उसमे कोई जनहानी नही हुई। लोगो को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया।