IPL LIVE : सूर्यकुमार के विस्फोट से बैंगलोर चारो खाने चित, 5 विकेट से मुंबई को मिली जीत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 28, 2020

बैंगलोर से मिलें 165 रनों के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने आसानी से 5 गेंद शेष रहते 166 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस तरह मुंबई ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया. मुंबई के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेलीं. उन्होंने टीम के लिए 43 गेंदों में सबसे अधिक 79 रनों की पारी खेलीं. वहीं सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 25 और डी कॉक ने 18 रनों की पारी खेलीं. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस के अब 16 अंक हो गए हैं.

इससे पूर्व टॉस जीतकर मुंबई ने बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. बैंगलोर ने इस दौरान सलामी बल्लेबाज पडीक्कल और जोश फिलिपे की शानदार पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए. पडीक्कल ने 74 जबकि जोश ने 33 रनों की पारी खेलीं. मुंबई के लिए बुमराह ने सबसे अधिक 3 तो वहीं राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और कैरों पोलार्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया.