गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दर्शन, अफसरों को त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 17, 2026

मकर संक्रांति और खिचड़ी महापर्व के दौरान दो दिनों तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्थाओं की निगरानी में लगे रहने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनता दर्शन किया। गोरखनाथ मंदिर परिसर में उन्होंने आमजन से सीधे संवाद कर उनकी शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनता दर्शन के दौरान जमीन पट्टा वितरण से जुड़ी कुछ शिकायतों पर गंभीर नजर आए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां भी किसी गांव में पैसों के लेन-देन के जरिए पट्टा आवंटन की शिकायत मिले, वहां तुरंत जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में शुक्रवार सुबह आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 नागरिकों से सीधे मुलाकात की। वे उपस्थित लोगों के पास तक जाकर उनकी समस्याओं और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुने और समझा।

सभी अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश

जनता द्वारा प्रस्तुत सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों के पास भेजते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार प्रत्येक पीड़ित की समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान एक महिला ने अपने गांव में गरीबों को जमीन पट्टा आवंटित करने में हो रही अनियमितताओं की शिकायत भी सामने रखी।

भूमि पट्टा घोटाले में जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कहीं पैसे लेकर जमीन पट्टा आवंटित किया गया हो तो जिम्मेदारों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, अपराधों से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के आदेश भी दिए।