काशी पहुंचे योगी आदित्यनाथ, मणिकर्णिका मुद्दे पर कही ये बात, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 17, 2026

मणिकर्णिका घाट पर जारी विकास कार्यों को लेकर चल रहे विवाद के बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। हालांकि, अपने दौरे के दौरान उन्होंने मणिकर्णिका घाट का निरीक्षण नहीं किया और सर्किट हाउस में रहकर मीडिया से बातचीत की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस बार-बार देश की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करती रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मठों और मंदिरों से जुड़े विवाद खड़े कर सनातन परंपरा को मानने वाली जनता को भ्रमित किया जा रहा है। योगी ने कहा कि विश्वविख्यात काशी में माता अहिल्याबाई के सम्मान पर भी आंच पहुंचाने की कोशिश हुई है। उनका आरोप था कि कांग्रेस ने कभी भी देश की सांस्कृतिक विरासत का आदर नहीं किया और न ही अपने शासनकाल में विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि आज जब देश और विशेष रूप से काशी विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है, तब जानबूझकर बाधाएं खड़ी की जा रही हैं।

योगी का कांग्रेस पर तंज

उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के समय भी इसी तरह का माहौल बनाया गया था। उस दौर में जिन लोगों ने विरोध किया, वे आज उसी कॉरिडोर में जाकर सहज रूप से बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर विकास से पर्यटन और रोजगार को गति मिली है, जिसे पूरा देश देख और समझ रहा है, लेकिन कांग्रेस इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रही है।

विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में किए दर्शन

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिसके बाद वे सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। मुख्यमंत्री के संभावित घाट निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सतर्क मोड में रहा।

सुबह से बदली ट्रैफिक व्यवस्था, पुलिस हाई अलर्ट पर

सतुआ बाबा आश्रम से लेकर मणिकर्णिका घाट तक विशेष प्रबंध किए गए थे। सुबह से ही ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई। घाट सहित आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन इतनी तैयारियों के बावजूद मुख्यमंत्री का मणिकर्णिका घाट जाना नहीं हो सका।