आईपीएल 2020 के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस आज दूसरी बार आमने-सामने होगी. इससे पहले सीजन में जब पहली बार मुंबई और बैंगलोर भिड़ीं थी तो उस मैच को बैंगलोर ने अपने नाम किया था, वहीं आज मुंबई चाहेगी कि वह उस हार का बदला ले लें. आज होने वाले मैच के परिणाम के बाद IPL को प्लेऑफ की पहली टीम भी मिल जाएगी. जो भी टीम आज जीत हासिल करेगी वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी. बता दें कि अब तक इस सीजन में 47 मुकाबले खेलें जा चुके हैं, हालांकि अब तक एक भी टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. बता दें कि मुंबई और बैंगलोर दोनों ही इस समय बराबरी की स्थिति में हैं. दोनों ही टीमों ने 11 मैच खेलें है और दोनों के ही 7 मैच में जीत के साथ 14 अंक है. आज जो टीम विजय हासिल करेगी वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
बता दें कि फ़िलहाल आज खेलें जाने वाले मैच के लिए मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है और उसने बैंगलोर के ख़िलाफ़ पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला लिया है. भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
मुंबई इंडिंयस…
सौरभ तिवारी, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
रॉयल चैलेंजर्स…
देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मोईन अली, गुरकीरत मान सिंह, क्रिस मौरिस, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.