IPL LIVE : हैदराबाद के लिए आज जीत जरूरी, दिल्ली ने दिया पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 27, 2020

अपने पिछले मुकाबले गंवाने वाली दोनों टीमें दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आज शाम को खेलें जाने वाले IPL के 47वें मुकाबले में आमने-सामने होगी. यदि आज के मुकाबले में दिल्ली जीत हासिल करती है तो वह प्ले ऑफ में स्थान बना लेगी. वहीं यदि हैदराबाद दिल्ली को शिकस्त देने में कामयाब होती है तो वह प्ले ऑफ़ के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूती प्रदान करेगी. इस समय दिल्ली 11 मैचों में से 7 मैच जीतकर और 4 मुकाबले हारकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, तो वहीं हैदराबाद की टीम ने 11 में से 7 मुकाबले गंवाए है और महज 4 मैच में जीत हासिल की है.

बता दें कि फिलहाल इस मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…

दिल्ली कैपिटल्स…

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, इनरिच नॉर्टजे, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा.

सनराइजर्स हैदराबाद…

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन, शाहबाज़ नदीम.