सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 8 विकेट से आसानी से मात दे दी. कोलकाता द्वारा मिले 150 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 7 गेंद शेष रहते आसानी से 8 विकेट से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही पंजाब ने इस सीजन में लगातार पांचवीं जीत अपने नाम कर ली है.
पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह और क्रिस गेल ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं. सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह ने नाबाद रहते हुए 56 गेंदों में टीम के लिए सबसे अधिक 66 रन बनाए. वहीं गेल ने 29 गेंदों में 5 शानदार छक्कों की बदौलत 51 रनों की पारी खेलीं. जबकि कप्तान राहुल 25 गेंदों में 28 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हुए.
इससे पूर्व टॉस हारकर कोलकाता की टीम ने बल्ला थामा और वह पहले बल्लेबाजी के दौरान कोई ख़ास कमाल नहीं कर सकी. कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर पंजाब के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा. कोलकता के लिए सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने सबसे अधिक 57 रनों की पारी खेलीं. वहीं उनके बाद सबसे अधिक 40 रन कप्तान मॉर्गन ने बनाए. इस दौरान पंजाब की और से दमदार गेंदबाजी की.
मोहम्मद शमी ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. क्रिस जॉर्डन-रवि बिश्नोई ने दो-दो जबकि मैक्सवेल-एम अश्विन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.