Indore: इंदौर गौरव महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 31 मई शाम 6:00 से इंदौर गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम माँ अहिल्या की जन्मतिथि पर स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल तथा गीतकार मनोज मुंतशिर की प्रस्तुति होगी। साथ ही इंदौर का गौरव बढाने वाली विभूतियों का सम्मान किया जायेगा। इस अवसर पर माननीय मंत्री उषा ठाकुर, तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, समस्त विधायक गण, शहर के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध जन के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
इंदौर गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश वंदना, मां अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर किया जाएगा, इसके पश्चात नर्मदा अष्टक, सुश्री रागिनी मक्खर व उनकी टीम द्वारा मां अहिल्याबाई होल्कर पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर इंदौर गौरव गान का अनावरण एवं इंदौर गौरव दिवस के अंतर्गत विगत 7 दिनों से आयोजित गतिविधियों में वीडियो का प्रदर्शन किया जाएगा। इंदौर गौरव दिवस की थीम पर आधारित आकर्षक लेजर शो के साथ ही मां अहिल्याबाई होल्कर के चरित्र पर आधारित मनोज मुंतशिर की प्रस्तुति एवं प्रख्यात गायिका श्रेया घोषाल के गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
Must Read- Monkeypox के बाद आई West Nile Fever की आफत, ये है लक्षण और बचाव
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नागरिकों से अपील की है कि इंदौर गौरव दिवस को उत्साह पूर्वक मनाने एवं उक्त आयोजित कार्यक्रम में भाग लेवे नेहरू स्टेडियम आवे स्टेडियम में प्रवेश पास के आधार पर ही दिया जाएगा परेशानी असुविधा से बचने के लिए समय पर आवे और अपना निर्धारित स्थान पर बैठे! नागरिकों की सुविधा के लिए शिवाजी वाटिका चौराहा, बैंक चौराहा आदि पर गेटों की जानकारी के बोर्ड लगाए गए हैं पास के ऊपर उल्लेखित द्वार से ही प्रवेश करें और निर्धारित स्थल पर पहुंचे!