The Punjaabban Song : Varun-Kiara ने जुग जुग जियो के पंजाबी सॉन्ग से मचाई धूम, सुनकर थिरकने लगेंगे आप

Pinal Patidar
Published on:

The Punjaabban Song : वरुण धवन और कियारा (Varun-Kiara) आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है। इस गाने का नाम द पंजाबन सॉन्ग है। जैसे ही आप इस गाने को देखेंगे आप भी किसी वेडिंग में द पंजाबन सॉन्ग पर झूमते हुए नजर आएंगे। वहीं जानकारी के लिए बता दें यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है, लेकिन काफी विवादों के बाद करण जौहर ने अपनी फिल्म के गाने को आउट कर दिया है।

इस गाने में देखा जा सकता है कि कियारा और वरुण के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल नजर आ रहे है। दसत ही गाने में शादी का माहौल दिखाई दे रहा है। वीडियो की शुरुआत में नीतू कपूर लाल रंग के खूबसूरत सूट में दुल्हन की तरह आती हैं. उनके साथ वरुण और मनीष हैं। इसके बाद गाने में अनिल कपूर और कियारा आडवाणी की भी एंट्री होती है।

Also Read – ऐसा क्या हुआ जो Kapil Sharma को सुबह 4 बजे जाना पड़ा Akshay Kumar के घर ? पढ़े पूरी खबर

गाने में यह सभी फूल एन्जॉय के मूड में नजर आ रहे है। जैसे हम किसी की वेडिंग में नाचते, खुशियां मनाते है ठीक उसी तरह इस गाने में भी सभी सेलेब्स जाम छलकाते नजर आ रहे है। इस दौरान सभी का आउटफिट भी बहुत ही सूंदर लग रहा है। इस गाने को देखने के बड्ड आप खुद भी थिरकने के लिए खुद को रोक नहीं पाएंगे। सोशल मीडिया पर भी हर तरग इस गाने की धूम है।