इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 37वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 125 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया. चेन्नई के लिए सबसे अधिक 35 रन रवींद्र जड़ेजा ने बनाए. वहीं उनके बाद सबसे अधिक रन कप्तान धोनी ने बनाए. कप्तान धोनी ने अपने 200वें आईपीएल मैच में 28 गेंदों में महज 28 गेंदों का योगदान दिया. वे जोफ्रा आर्चर के थ्रो पर रन आउट का शिकार हुए.
चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों की बात की जाए तो एक बार फिर चेन्नई की सलामी जोड़ी नाकाम रही. सलामी बल्लेबाज सैम करण ने 25 गेंदों में 22 तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने 3 गेंदों में 8 जबकि फाफ डू प्लेसी ने 9 गेंदों में 10 रन बनाए. गेंदबाजी की बात की जाए तो इस दौरान राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, राहुल तेवतिया और श्रेयस गोपाल एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहें.