चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा मिले 180 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 185 रन बनाकर 4 विकेट से शानदार जीत अपने नाम कर ली. धुंआधार शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की दिल्ली की जीत में अहम भूमिका रही. उन्होंने अपना विस्फोटक खेल दिखाते हुए 58 गेंदों में नाबाद 101 रन जड़ें. ख़ास बात यह है कि यह शतक धवन के टी-20 करियर का पहला शतक है. धवन के अलावा अक्षर पटेल ने भी अपनी छोटी सी पारी के दम पर दिल्ली की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. आख़िरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी. ऐसे में 5 गेंदों में अक्षर पटेल ने 3 ताबड़तोड़ छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर दिल्ली को मैच जीता दिया.
इससे पूर्व टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. अंबाती रायडू के नाबाद 25 गेंदों में 45, रवींद्र जड़ेजा के नाबाद 13 गेंदों में 33 और फाफ डु प्लेसी के 47 गेंदों में 58 रनों की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली के लिए इस दौरान सबसे अधिक 2 विकेट एनरिक को मिलें. जबकि कागिसो रबाडा और तुषार देशपांडेय के खाते में एक-एक विकेट आया. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात की जाए तो चेन्नई के लिए दीपक चाहर को 2 जबकि सैम करण, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला.