शेख़ ज़ायेद स्टेडियम में 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने बेहद आसानी से 19 गेंद शेष रहते हुए कोलकाता को 8 विकेट से मात दे दी. मुंबई के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने दमदार पारी खेलीं. उन्होंने नाबाद रहते हुए 44 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 35 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद रहते हुए 11 गेंदों में 21 रन बनाए.
कोलकाता की गेंदबाजी की बात की जाए तो शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहें. वहीं मुंबई के लिए इस दौरान राहुल चाहर ने सबसे अधिक 2 विकेट हासिल किए. जबकि जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और नाथन कुल्टेर नाइल एक-एक विकेट लेने में सफल हुए.
इससे पूर्व टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. एक समय ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कोलकाता के लिए 100 रनों का आंकड़ा छूना भी मुश्किल होगा. हालांकि कप्तान मॉर्गन और पैट कमिंस ने कोलकाता को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. कोलकाता ने 20 ओवरों में मॉर्गन के 39 और कमिंस के 53 रनों की बदौलत 148 रन बनाए.