Ashram Season 3 का Motion Video हुआ रिलीज, Bobby Deol के साथ नजर आएगी ये बोल्ड एक्ट्रेस

Pinal Patidar
Published on:
Ashram Season 3 , Motion Video, Bobby Deol, वेब सीरीज , आश्रम ३, ईशा गुप्ता,

मुंबई: बॉबी देओल (Bobby Deol) की आने वाली Web series आश्रम का मोशन पोस्टर वीडियो ( Motion Video)हाल ही में जारी किया गया है। आपको बता दें आश्रम 3 season का लोगो साफ नजर आ रहा है।इसमें आग की लपटें दिखाई दे रही है।  इस मोशन पोस्टर को रिलीज करते ही सोशल मीडिया पर  फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। आश्रम 3 के इस मोशन वीडियो को Esha Gupta और Bobby Deol ने अपने इंस्टाग्राम  अकाउंट पर शेयर किया है, इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।

 

आखिर कब तक आने वाली है ये Web Series

फैंस को आश्रम 3 के रिलीज होने का इंतजार करना होगा। लेकिन यह कब तक रिलीज होगी इस बात का खुलासा नही हुआ है। इस सीरीज (web series)में बॉबी देओल (Bobby Deol)का दमदार अंदाज और नई कहानी कुछ रोचक होने वाली है। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। आश्रम 3 में बाबा निराला को एक बार फिर से देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक है, हो सकता है कि आश्रम 3 में बाबा की साजिशों का पर्दाफाश हो जाए। पोस्टर रिलीज ( Motion Video) होने के बाद फैंस  इसको देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। गुंडागर्दी, ड्रग्स और राजनीति से भरी इस कहानी के तीसरे सीजन आश्रम 3 में बाबा का पर्दाफाश हो सकता है, Bobby Deol ने बाबा निराला के अभिनय को बखूबी निभाया है। इसकी कहानी काशीपुर शहर पर आधारित है जो कि काल्पनिक है। इसमें बाबा लोगों को आश्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं  और यह वेब सीरीज राजनीति, ड्रग्स के चारों ओर घूमती हुई दिखाई देती है इसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है।

Must Read- OTT Bold Actress: ओटीटी प्लेटफार्म पर इन एक्ट्रेस ने की हद पार, संभाल कर देखे ये Web Series

पहले की वेब सीरीज (web series) में  बाबा ने पम्पी और उसके परिवार का विश्वास जितने की  कहानी बताई गई थी, दूसरे सीजन में  पम्पी और उसके परिवार के सामने बाबा की हरकतों का खुलासा हुआ था, लेकिन अभी तक बाबा पर कोई आंच नही आई है, लेकिन अब यह देखना होगा कि  इस सीजन में बाबा पर कौन सी बिजली गिरने वाली है, क्या इस सीजन के बाबा के कामों का खुलासा होगा, या आगे  इस सीरीज में क्या बताएंगे यह देखने वाली बात है। आश्रम 3 में बॉलीवुड की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी इस सीरीज में नजर आने वाली है,  ऐसे में फैंस को इंतजार हैं कि ईशा गुप्ता का आखिर इस सीरीज में क्या रोल होगा।