Indore में आयोजित हुआ तिरंगा अभियान, 101 फिट के झंडे ने बढ़ाई शहर की शान

diksha
Published on:

Indore: एक बार फिर इंदौर ने दिखा दिया कि वो केवल स्वच्छता में ही नही, देशहित के लिए उठने वाले हर कदम में अव्वल है। देश की आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर 5 मई 2022 को शहर में भी तिरंगा अभियान का आगाज़ हुआ। शाम 5.30 से रात्रि 8 के बीच, शहर के रिजुविनेट हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर, आर.एस. भंडारी मार्ग, जंजीरवाला चौराहा पर भी शान से लहराया तिरंगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- ‘हमारा देश दुनिया में सबसे अधिक विविधता से परिपूर्ण देश है। इसके बावजूद हमने एक अखंड राष्ट्र के रूप में हमेशा लोगों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज हर देशवासी के मन और भावना में तिरंगा लहरा रहा है। भारत की इसी विशेषता के सामने पूरी दुनिया नतमस्तक है।’

कार्यक्रम के विशेष अतिथि सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा- ‘ऐसे आयोजन लोगों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को और अधिक दृढ़ता से निभाने के लिए प्रेरणा देते हैं। इंदौर ने हमेशा राष्ट्र को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज एक बार फिर इंदौरियों ने राष्ट्रप्रेम की भावना को दर्शाने में मिसाल कायम की है।’

Must Read- कल से भक्तों को दर्शन देंगे बाबा केदारनाथ, भारी संख्या में पहुंचे यात्री,चरमराई व्यवस्था

आयोजनकर्ता व रिजुविनेट हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर प्रमुख, डॉ. अनिल गर्ग ने कहा- ‘हमारा प्रयास रहता है कि हम सदैव राष्ट्रहित के कार्यों में अपना 100 प्रतिशत दें। इस आयोजन के जरिये हमने हर एक व्यक्ति तक यह सन्देश पहुंचाया है कि हम एक राष्ट्र, एक ध्वज की विचारधारा को जीते हैं। आज हम सबने अपने दिलों में तिरंगे को फहराया है। सबसे बड़ी प्रसन्नता इस बात की है कि हमारे इस प्रयास को पूरे शहर ने सिर आंखों पर बैठाया है।’

आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले शहर के ख्यात एंडोक्रायोनोलॉजिस्ट डॉ. संदीप जुल्का ने बताया- ‘देश आज जिस दौर से गुजर रहा है, उसको देखते हुए इस आयोजन ने हमारे आपसी भाईचारे और एकता को और बल दिया है। हमने दिखा दिया है कि जब बात देश के सम्मान की होती है तो भारत माँ की हर संतान कंधे से कंधा मिलाकर एकसाथ खड़ी होती है।’

आयोजन में चर्च के बिशप, शहर काजी, गुरुद्वारा प्रमुख सहित विभिन्न धर्म प्रमुख भी आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित थे। साथ ही वरिष्ठ सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. सिसौदिया (एवीएसएम, वीएसएम), एक्स. डायरेक्टर जनरल ऑफ ऑर्डनेंस सर्विसेस, एक्स. एडमिनिस्ट्रेटिव मेंबर ऑफ आर्म्ड फोर्सेस ट्रिब्यूनल, (लखनऊ बेंच), लखनऊ, कर्नल आशीष मंगरुलकर, मीररंजन नेगी, पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय हॉकी कोच (प्रेरणास्त्रो त-चक दे इंडिया), वीरगति को प्राप्त शहीदों के परिवार से वीर नारियां व उनके परिजन, अन्य मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण व शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी उपस्थित रहकर इस अभियान को पूर्णता दी।

आयोजन में स्पंदन म्यूजिक ग्रुप तथा स्वराज 75 अमृत महोत्सव समिति, इंदौर के संयोजक- डॉ. राकेश शिवहरे, इंदौर डॉक्टर्स एसोसिएशन, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, इंदौर, सूरज शर्मा, अध्यक्ष- हाई कोर्ट अभिभाषक संघ, इंदौर, अरविंद तिवारी- अध्यक्ष, इंदौर प्रेस क्लब, मीणा समाज, इंदौर- डॉक्टर रवि वर्मा, वन बन्धु परिषद, इंदौर, चैप्टर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, स्नेह नगर, इंदौर कोंकणस्थ ब्राह्मण समाज, सिंधी समाज, डॉ. कमलेश एस. गर्ग व योग समूह, इंदौर व रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर मार्शल एवं अखिल भारतीय बैरवा महासभा इंडियन प्लास्ट, आदि ने भी सहयोगियों के रूप में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

Source: PR