Indore: मालवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Malwa Institute Of Technology) इंदौर में 2018-22 बेच के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. शहर के होटल फेयर फील्ड मैरियट में आयोजित इस ‘यादें 2022’ में इंस्टीट्यूट के मैनेजमेंट के साथ छात्र-छात्रा भी शामिल हुए.
इस फेयरवेल पार्टी में संस्था के डायरेक्टर डॉ एम एस मूर्थी, वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर क्रांति पांडे, अल्टियस प्रिंसिपल डॉक्टर तृप्ति शर्मा, सभी विभागाध्यक्ष, टीचर्स और फाइनल ईयर के छात्र उपस्थित रहे.
Must Read- शक्ति पम्प्स ने की वित्तीय परिणामों की घोषणा, 10 बिलियन से अधिक का राजस्व किया दर्ज
इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने पढ़ाई के दौरान बनाई यादों को ताजा किया और गीत-संगीत, चुटकुले, किस्सों से बुनी इस शाम का आनंद लेते दिखाई दिए. डायरेक्टर और वाइस प्रिंसिपल की ओर से छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इस दौरान मिस्टर ईव का खिताब पीयूष जैन मैकेनिकल, मिस ईव मोनिका धीमान इलेक्ट्रिकल, मिस्टर फेयरवेल शुभम वर्मा कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट और मिस फेयरवेल कार्तिका हनवाल इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट को दिया गया.