Indore: इंदौर जिले में राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार गत 25 अप्रैल से किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत किसानों को आधुनिक तथा प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करने और अन्य विभिन्न योजनाओं को कार्यक्रमों की जानकारी देने तथा लाभांवित करने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज गांव-गांव विशेष फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया।
Must Read- बेटी को गिराते-गिराते बची Debina Banerjee, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
इंदौर के अनेक गांवों तथा कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में उपस्थित किसानों को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से संबोधित किया। उप संचालक कृषि शिव सिंह राजपूत ने बताया कि इस पाठशाला में किसानों को फसल बीमा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें प्रोत्साहित किया गया कि वे फसल बीमा योजना के तहत अपनी-अपनी फसलों का बीमा करवाएं। किसानों को फसल बीमा के लाभ के बारे में भी बताया गया। यह अभियान एक मई तक आयोजित किया जायेगा।