दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मिलें 185 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स महज 138 रन ही बना सकी और उसे इस तरह इस मैच में 46 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. 6 मैच में दिल्ली के खाते में 5 जीत के साथ 10 अंक जमा हो गए हैं. राजस्थान के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. राजस्थान के लिए सबसे अधिक 38 रन राहुल तेवतिया ने बनाए. वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 34 रन बनाए. इस दौरान दिल्ली के गेंदबाजों ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी की. उसके लिए सबसे अधिक 3 विकेट रबाडा ने लिए. जबकि अश्विन-स्टोइनिस के खाते में दो-दो और एनरिक, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल के खाते में एक-एक विकेट आया.
इससे पूर्व टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने राजस्थान के सामने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली के मध्यक्रम के बल्लेबाज हेटमायर ने सबसे बढ़िया और बड़ी पारी खेली. हेटमायार ने 5 छक्कों की मदद से 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 45 रन बनाए. वहीं मार्कस स्टोइनिस 30 गेंदों में 39 रन बनाए. राजस्थान ने इस दौरान दिल्ली के 8 विकेट झटके. आर्चर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं कार्तिक त्यागी, राहुल तेवतिया और एंड्र्यू टाई को एक-एक विकेट मिला.