दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ, दौरा किया रद्द

Share on:

मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwada) से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ (Nakulnath) के दूसरी बार कोरोना संक्रमित होने की खबर हाल ही में सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने ट्वीट ये जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमित होने के कारण पूर्व निर्धारित छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर दिया है।

Must Read : Indore : मास्टर प्लान बनने से पहले हो सकते कुछ बदलाव, भोपाल से बनेंगे हर सिटी के प्लान

ये है उनका ट्वीट –

ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पूर्व से निर्धारित छिंदवाड़ा दौरे के चलते यात्रा करने के पूर्व मैंने सुरक्षा को देखते हुए कोरोना कि जांच करवाई, जिसमें मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। जिसके चलते मैंने अपना दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया है। मेरा सभी लोगो से निवेदन है जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आए है वो अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएँ।

https://twitter.com/NakulKNath/status/1514298475604717568

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी नकुलनाथ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वह नवंबर 2022 में कोरोना की चपेट में आए थे। उन्होंने इसकी जानकारी तब भी खुद से दी थी। उन्होंने तब कहा था कि वह कोरोना वायरस से नहीं डरते है।

Koo App

पूर्व से निर्धारित छिंदवाड़ा दौरे के तहत यात्रा करने के पूर्व मैंने सुरक्षा की दृष्टि से कोविड जांच करवाई जिसमें मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ । जिसके तहत मैंने अपना दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया है । – मेरा सभी लोगो से निवेदन है जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आए है वो अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएँ ।

Nakul Kamal Nath (@nakulknath) 13 Apr 2022