गर्मियों में परिवार के साथ जाना चाहते है घूमने, तो ये 6 जगह है सबसे बेस्ट

Pinal Patidar
Published on:

गर्मी (Summer) का मौसम (Season) आ गया है। बच्चों को गर्मियों का इंतज़ार ज़्यादा रहता है क्यूंकि उनकी गर्मियों में छुट्टी (Vacation) लगती है। बच्चों के लिए छुट्टियों का मतलब घूमने जाना होता है। बच्चे पहले से ही उत्साहित रहते है कही नई जगह घूमने जाने के लिए और माता-पिता से भी यही इच्छा रखते ही वे उनको अच्छी जगह घुमाने ले जाए। बच्चे पहले से ही जगह के नाम सोच लेते है कि उनको कहा जाना है। माता-पिता भी सोचते है की ऐसी कौनसी जगह जाए जो हमारे बजट (Budget) में हो। हर साल नई और बजट में जाने वाली जगहों के नाम नहीं पता होने पर माता-पिता एक ही जगह बच्चों को घुमाने ले जाते है। इस साल भी आप अगर बच्चों के साथ घूमने जा रहें है और आपका बजट कम है तो हम आपको बताएंगे कुछ खास और काम बजट में सुंदर घूमने वाली जगह जिसे बच्चे-बूढ़े सभी पसंद करेंगे।

Also Read – यह महिला सिर्फ अपने पैर दिखा कर कमा लेती है लाखों रुपए, एक झलक के लिए मिलते है इतने पैसे

देश-दुनिया में मशहूर है यहां की मिठाई, मंदिरों के लिए भी जाना जाता है  उत्तराखंड का ये शहर - Lifestyle News In Hindi

 

अल्मोड़ा, उत्तराखंड

गर्मियों की छुट्टियों में सबसे अच्छी जगह घूमने के लिए हिल स्टेशन होती है। उत्तराखंड में ऐसे बहुत सारे हिल स्टेशन है जहां कम बजट में घूम सकते है। परिवार के साथ घूमने अल्मोड़ा भी जा सकते है। यहां की खूबसूरती और एडवेंचर एक्टिविटी सभी को पसंद आएगी। अल्मोड़ा में आप जीरो पॉइंट, दूनागिरी और डियर पार्क जैसी शानदार जगह जा सकते हो। अल्मोड़ा जाने के लिए आप दिल्ली से बस या ट्रेन में जा सकते है। अपनी खुद की कार से भी अल्मोड़ा जाया जा सकता है। यहां आपको आपके बजट में रहने के लिए होटल भी मिल जाएगा। 7-8 हज़ार में आप अपने परिवार के साथ ट्रिप पर जा सकते है।

कश्मीर

आपको बता दें कि कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। गर्मीयों के छुट्टी में कश्मीर घूमना परिवार के साथ बहुत अच्छा रहेगा। दिल्ली से श्रीनगर तक सीधी फ्लाइट जाती है। अगर इतना बजट ना हो तो ट्रैन या बस से भी कश्मीर जा सकते है। यहां कश्मीर साइट में घूमने के लिए टैक्सी भी मिलती है। कश्मीर में आप डल लेक, गोंडोला और शिकारा के साथ और भी कई खूबसूरत जगह घूम सकते है। कश्मीर में रहने के लिए श्रीनगर में हाउस बोट या पहलगाम और गुलमर्ग में अच्छे होटल मिल जाएंगे। अगर आप का प्लान 3-4 दिन रुकने का है तो आपके 15 से 20 हजार रुपये खर्च हो जाएंगे।

लद्दाख

अगर आपको और घूमना है तो कश्मीर के आगे आप लद्दाख भी जा सकते है। मई जून में घूमने जाने के लिए लद्दाख सबसे अच्छी जगह है। लद्दाख में 5 दिन तक रुक सकते है। लेह में दो रात एक रात पैंगोंग में और एक रात नुब्रा घाटी में रुक सकते हैं। 20 से 40 हजार रूपए में आप लद्दाख घूम सकते हैं।

अंडमान

गर्मियों की छुट्टियों में बीच और सी पल्सेज़ भी घूम सकते है। ऐसी जगह के लिए अंडमान भी जा सकते है। मई में घूमने जाना है तो अंडमान सबसे अच्छी जगह है। दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर की सीधी फ्लाइट मिलती है। अंडमान में घूमने के लिए 2 दिन ही काफी है। हैवलाॅक द्वीप और राधा नगर बीच घूम सकते है। अंडमान घूमने के लिए 30 से 40 हजार रुपये खर्च हो सकते है।

दार्जिलिंग

ईस्ट इंडिया साइड आप दार्जिलिंग जा सकते है। गर्मियों की छुट्टी में घूमने के लिए दार्जिलिंग बहुत खूबसूरत जगह है। दार्जिलिंग ऐसी जगह जिसे किसी भी मौसम में परिवार के साथ घुमा जा सकता है। दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियां और चाय के बागान सभी को आकर्षित करते है। यहां पर रॉक गार्डन और टाइगर हिल जगह घूमने जा सकते है। दार्जिलिंग में ट्रिप प्लान कर रहें है तो 20 से 30 हजार रुपये तक का खर्चा आ सकता है।

Also Read – जब लड़की ने कोबरा को किया Kiss, तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘कपल’