Indore : इंदौर के इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: April 8, 2022

Indore : मालवांचल विश्वविद्यालय इंदौर के अंतर्गत इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा 7 अप्रैल 2022 को विश्व स्वास्थ्य दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गयाl कार्यक्रम का आयोजन सुरेश सिंह भदोरिया चेयरमैन इंडेक्स एवं अमलतास ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के मार्गदर्शन में डॉक्टर स्मृति जी. सोलोमन प्रिंसिपल इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज के द्वारा किया गयाl विश्व स्वास्थ्य दिवस थीम ‘अवर प्लेनेट अवर हेल्थ’ के अवसर पर बीएससी नर्सिंग सेकंड ईयर एवं जीएनएम नर्सिंग थर्ड ईयर के छात्र छात्राओं को ट्रेचिंग ग्राउंड नगर निगम देवगुराडिया इंदौर का भ्रमण कराया गयाl


Read More : Indore के विकास में निगम लगाएगा पूरा जोर, आयुक्त ने पेश किया पूरा 2022-23 का बजट

योगेंद्र गंगराड़े सुपरवाइजर देवगुराडिया एवं अब्बास द्वारा गोवर्धन प्लांट का और तृप्ति तिवारी द्वारा नेप्रा प्लांट का भ्रमण कराया गया एवं छात्र-छात्राओं को कचरे से उत्पन्न होने वाले विभिन्न उत्पादन के बारे में बताया गया l प्रभांशु व्यास ने विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम के बारे में विस्तार से जानकारी दीl  दीपक राजपूत द्वारा आभार माना गयाl

Source : PR