इंदौर बने देश का ट्रांसपोर्ट हब

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के द्वारा एक पत्र रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे एवं सिविल एविएशन राज्यमंत्री माननीय वि के सिंह साहब को प्रेषित किया गया है। संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि हमने सुझाव दिया है कि आने वाले 50 वर्षों में इंदौर में अत्यधिक औद्योगिक विकास होगा।

इंदौर के औद्योगिक और व्यापारिक विकास को मद्देनजर रखते हुए शहर के नए मास्टर प्लान में ट्रांसपोर्ट के हब को भी सम्मिलित किया जाए ताकी मालवा निमाड़ क्षेत्र संपूर्ण एशिया के औद्योगिक विकास का केंद्र बन सके।

Must Read : Indore: मास्टर प्लान के हिसाब से काम करेगा IDA

केंद्रीय लोकेशन होने की वजह से पूरे देश का ट्राफिक यहां से गुजरता है। यदि यहां पर ट्रांसपोर्ट का हब बनाया जाए तो देश के किसी भी कोने में बहुत कम समय में गुड्स और मटेरियल की डिलीवरी दी जा सकती है। हमें यह योजना शहर के मास्टर प्लान बनाने के पूर्व ही बनानी होगी और सम्मिलित रूप से उसे जोड़ना होगा।

पिछले माह जब केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की इंदौर में विजिट हुई थी उस समय ग्लोबल फोरम के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें ज्ञापन दिया था।

Must Read : बेहद खतरनाक है ये 5 एक्सरसाइज! एक्सपर्ट की सलाह के बिना कभी ना करें

हम सभी के लिए यह अवसर असीम संभावनाओं वाला है। इंदौर का मॉडल पूरे देश के लिए आदर्श मॉडल बने ।जिससे नव रोजगार का सृजन हो और बहुमूल्य विदेशी निवेश भी आकर्षित हो। प्रतिनिधिमंडल में सचिव असीम जोशी सह सचिव भरत पटवा रविंद्र पुजारी संजय गोविंल आनंद रायकवा र गुलशन जयसवाल नरेश मुंदरे देव लाल शर्मा इत्यादि शामिल थे।

Source : PR