इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल(Pratibha Pal) ने बताया कि विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इंदौर शहर में आधुनिक नवनिर्मित सरवटे बस स्टैण्ड(Sarvate Bus Stand) का वर्चुअल लोकार्पण किया गया हैं, नवनिर्मित सरवटे बस स्टेण्ड में यात्रियों को बेहतर सुविधा के साथ ही सुरक्षा सुविधा मिले इस हेतु सरवटे बस स्टैण्ड प्रभारी, अध्यक्ष प्राईम रूट बस एसोसिएशन एवं अधिकृत बस संचालको को निर्देशित किया गया। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नवनिर्मित सरवटे बस स्टैण्ड पर यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था एवं निम्न निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया / कराया जावें जिसके तहत।
Read More : Indore: अधिभोग प्राप्त किए बगैर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने वाले भवन पर एक्शन, निगम करेगा सील
1 यात्रियों को टिकट काउन्टर से ही टिकिट प्रदान किये जायेंगे।
2. बस स्टैण्ड परिसर में कोई भी एजेन्ट / बाहरी असमाजिक तत्वों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। निर्देश के विपरीत स्थिति पायें जानें पर बस संचालक, चालक / परिचालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेंगी।
3. बसों को प्रस्थान समय के 15 मिनिट पूर्व ही बसों को स्टैण्ड परिसर में प्रवेश दिया जायेगा, बसें निर्धारित पाईन्ट से ही संचालित की जायेंगी।
4. बस स्टेण्ड परिसर में वाहनों की सफाई, रिपेयरिंग एवं रात्री में वाहन खड़ा करना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।
5. अनुरक्षण शुल्क प्रतिमाह 10 तारीख तक अनिवार्य जमा करना होगा।
6. सरवटे बस स्टैण्ड परिसर में अधिकृत बस संचालक, चालक-परिचालक का ही प्रवेश हों, बस स्टैण्ड की प्रतिदिन समुचित साफ-सफाई व्यवस्था नियत कराई जावें साथ ही बस स्टेण्ड पर उपयोग में आने वाले सभी उपकरण जैसे सी.सीटी.वी., एल.ई.डी. अग्निशमक यंत्र आदि सुव्यवस्थित तरह से सतत् संचालित हों।
7. बस स्टैण्ड पर आने वाले समस्त वाहन / यात्रीगण अन्यत्र वाहन पार्किंग न करते हुए केवल बेसमेंट पार्किंग का ही उपयोग करें, साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बेसमेंट में अवैध पार्किंग ना हों, केवल बस स्टैण्ड पर आवागमन करने वाले वाहन / यात्रीगण पार्किंग का उपयोग करें।
Read More : Covid 19 Caller Tune: अब कोरोना की कॉलर ट्यून से मिलेगा छुटकारा, दो साल बाद सरकार ने लिया ये फैसला
आयुक्त द्वारा उपरोक्तानुसार निर्देशो का कड़ाई से पालन किये जाने के निर्देश के क्रम में निरक्षण / परीक्षण के दौरान निर्देशो के विपरीत / उल्लंघन की स्थिति पाई जाने एवं बस संचालक द्वारा किसी भी तरह की अनिमियता की स्थिति संज्ञान में आती हैं, तो संबंधित बस संचालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित कराई जावें ।