इंदौर में कुल 551 मौतें, सिर्फ सितंबर में 150 से ज्यादा की गई जान

Akanksha
Published on:
corona cases

 

इंदौर: शहर में कोरोना के मामले बहुत तेजी से सामने आते जा रहे है। हर रोज ये आंकड़ा बढ़कर 450 के पार पहुंच गया है। रविवार को 468 मरीज सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 23,075 हो गई है। वहीं 6 और मरीजों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा भी 551 पर पहुंच गया है।

सितंबर में संक्रमण बहुत तेजी से फैला है। सिर्फ सितंबर के आंकड़ें पर गौर करे तो इन 27 दिनों में 157 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 9,825 मामले सामने आए है। पिछले 10 दिनों में राज्य में 25,303 नए मामले सामने आए है, इनमें से 4,358 इंदौर से है। इंदौर में लगातार दूसरे दिन 450 से ज्यादा मामले सामने आए है।

रविवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 106 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 18194 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 4330 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।