दिल्ली: कोरोना के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को डेंगू, मैक्स अस्पताल में किए गए शिफ्ट

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. कोरोना से पीड़ित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि उनकी तबीयत में कोइ सुधार नहीं है. कोरोना के बाद मनीष सिसोदिया को डेंगू हो गया है. मनीष के साथ ही इससे डॉक्टर्स की मुश्किलों में भी इजाफा हो गया है. उपमुख़्यमंत्री में डेंगू की पुष्टि होने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पहले कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद वे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती थे.

राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया में 14 सितंबर को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद मनीष ने स्वयं को घर पर आइसोलेट कर लिया था, लेकिन एक दिन पूर्व सांस लेने में समस्या के बाद मनीष सिसोदिया को
लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद अब उनमे डेंगू की पुष्टि भी हुई है. बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया के प्लेटलेट्स में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

विधानसभा सत्र में नहीं हुए शामिल…

मनीष सिसोदिया सेहत के कारण दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में भी शामिल नहीं हो सके थे. कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने 14 सितंबर को एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया था. इसके बाद से मनीष की तबीयत के स्तर में निरंतर गिरावट देखने को मिली है.