संस्था मालवा संस्कृति मालवा मंच ने आज 200 से ज़्यादा लोगों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फ़िल्म दिखाई। फ़िल्म देखने वालों में साधु-संत और गणमान्य नागरिक शामिल थे। इनमें पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री धर्मेंद्र पुरी जी महाराज, सिख समाज के गुरु बलबीर सिंह इमली साहब गुरुद्वारे से एवं अन्य वरिष्ठजन मौजूद थे।
ALSO READ: 17 मार्च को Indore आएंगे CM शिवराज, भौंगर्या पर्व में होंगे शामिल
संस्था मालवा संस्कृति के अध्यक्ष कमल पुरी गोस्वामी ने बताया कि मा.सांसद शंकर लालवानी जी इस वक्त संसद सत्र के लिए दिल्ली में है इसलिए वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। फ़िल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री जी ने हिंदुओं पर हुए अत्याचार को दिखाया है, ऐसा वीभत्स सच सामने लाए हैं जिसे इतिहास के पन्नों में जगह नहीं मिल पाई थी। मैं विवेक जी को इस फ़िल्म के लिए बधाई देता हूं।
फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या प्रबुद्ध वर्ग जिसमें पूर्व पार्षद श्रीमती कंचन गिदवानी श्री लक्ष्मण जी भम्भानी श्री राजेश गोस्वामी प्रीति गिरी श्री युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सन्नी टुटेजा नगर पदाधिकारी श्रीमती अनीता व्यास महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा युवा श्री विशाल गिदवानी ,श्री अविनेश हार्डिया ,श्री कैलाश पेसवानी श्री रवि पटवारी मंडल अध्यक्ष श्री रवि पांचाल श्री भीम वर्मा विशाल ,मनीष एवं अन्य कई गणमान्य नागरिक पहुंचे
ALSO READ: 17 मार्च को Indore आएंगे CM शिवराज, भौंगर्या पर्व में होंगे शामिल
साथ ही, फ़िल्म देखने पहुंचे साधु-संतों और आमजनों ने भी फ़िल्म की प्रशंसा की। इस दौरान कई ऐसे क्षण भी आए जब कई लोग भावुक हो गए।