इंदौर। सांसद श्री शंकर लालवानी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(District Development Coordination and Monitoring Committee (DISHA)) की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान गत बैठक के पालन प्रतिवेदन के साथ-साथ वर्तमान में जिले में संचालित की जा रही केंद्रीय योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता सहित दिशा बैठक के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे प्रमुख जीर्णोद्धार कार्य आगामी 4 माह में पूर्ण कर लिए जाएंगे
बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों एवं जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की गई। सांसद श्री शंकर लालवानी ने निर्देश दिये कि गांधी हॉल तथा राजवाड़ा में प्रॉपर लाइटिंग के संबंध में आवश्यक कार्य जल्द से जल्द सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि गोपाल मंदिर के समीप से जो दुकानें हटाई गईं थी, उन दुकान संचालकों को मंदिर परिसर के पीछे बनाए गए मार्केट में जगह आवंटित की जाए ताकि वे अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सकें।
स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे प्रमुख कार्य आगामी चार से पांच माह में पूर्ण कर लिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजवाड़ा में किया जा रहा जीर्णोद्धार कार्य 31 जुलाई 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। सांसद श्री लालवानी ने स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गुप्ता को निर्देश दिए कि राजवाड़ा के कार्य में हुए विलंब के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए।
उन्होंने निर्देश दिये कि मराठी कला संकुल के पास से अतिक्रमण हटाया जाए तथा संकुल के हेरिटेज आकृति को बनाए रखने के प्रयास किए जाएं। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों की सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जवाहर मार्ग से चंद्रभागा ब्रिज तक किए जा रहे रोड निर्माण का पागनीसपागा तक विस्तार किया जाए ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गुप्ता ने बताया कि नेहरू स्टेडियम को इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्पलेक्स बनाने की योजना पर कार्यनीति बनाई जा रही है।
must read: Congress के दिग्गज नेता AK Antony राजनीति को कहेंगे अलविदा, दिल्ली से दूर बनाएंगे आशियाना
स्लज हाइजीनाइजेशन प्लांट का होगा निर्माण
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी में विभिन्न योजनाओं के तहत होने वाली आय का उपयोग अर्बन मोबिलिटी को बढ़ाने के लिए विशेष रूप से किया जाए। उन्होंने बताया कि इंदौर में स्लज हाइजीनाइजेशन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में पाए जाने वाले हानिकारक स्लज का ट्रीटमेंट करके अच्छी खाद का निर्माण किया जाएगा। इससे ना केवल किसानों को फायदा होगा बल्कि स्लज के कारण होने वाले रोग एवं अन्य दुष्प्रभावों से भी बचा जा सकेगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इंदौर में किए जा रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों में जनता ने जो सहयोग दिया है वह अतुलनीय है। नागरिकों के सहयोग से ही जिले का विकास संभव हो सका है।
बैठक में कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत विभाग से संबंधित योजनाएं, सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं जल जीवन मिशन की समीक्षा की गई। सांसद श्री लालवानी ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित की गई जिन सड़कों की स्थिति खराब हो गई है उनका अपग्रेडेशन कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 606 ग्रामों में से 200 ग्रामों में नल जल कलेक्शन का कार्य लगभग पूर्णता: की ओर है।
जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने संतुष्टि व्यक्त की तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद प्रेषित किया और कहा कि अधिकांश गांव में मिशन के तहत कार्य प्रगति पर है। सांसद श्री लालवानी ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक जिले के हर गांव के प्रत्येक घर में नल होगा और नल में जल होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिले वासियों के हित में जन कल्याणकारी योजनाओं को जिले के सभी नागरिकों तक पहुंचाने और लोकहित में काम करने के निर्देश दिए। सांसद श्री लालवानी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों, मांगों तथा शिकायतों पर भी त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।