CTET Result 2021: CBSE बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे कर सकते है चेक

Akanksha
Published on:
exam

CTET Result 2021: CTET की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को जिसका इंतजार ख़त्म हो गया है। आपको बता दें कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर CTET result 2021 की घोषणा कर दी है। जिन्होंने इसकी परीक्षा दी थी वो अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। CTET result 2021 चेक करने के लिए कैंडिडेट को बस अपना रोल नंबर डालना होगा और रिजल्ट सामने आ जाएंगे।
आपको बता दें कि सीबीएसई ने 1 फरवरी, 2022 को सीटीईटी उत्तर की जारी की थी।

इस बार शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। ये उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि, इसकी परीक्षा 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक दो पालियों में आयोजित की गई थी। जिसके बाद अब बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की मार्कशीट और पास हुए उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिलॉकर अकाउंट में जारी किया है। मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे। यह IT अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे।

बता दें कि, इस एग्जाम में उम्मीदवारों को परीक्षा पास होने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे। वहीं दूसरी ओर SC, SC और OBS उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 55 प्रतिशत है। आप https://cbseresults.nic.in/CtetDec21/CtetDec21.htm इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।