श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहें टेस्ट(IND vs SL Test Series) को भारतीय टीम ने 222 रन से जीत कर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने इस टेस्ट की पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाए थे। इस मुकाबले को भारत के नाम करने में अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा का विशेष योगदान रहा। उन्होंने पहली पारी में 41 रन दिए और 5 महत्वपूर्ण सफलता टीम को दिलाई। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 46 रन देकर श्री लंका के 4 विकेट भी चटकाए।
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की इस श्रृंखला में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली हैं। इस मैच की पहली पारी में श्री लंका की टीम महज 174 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में भी श्री लंका की टीम ने कुछ ख़ास नहीं किया। और भारत के 2 अनुभवी स्पिनरों के चंगुल में फंसकर 178 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने कमाल दिखाते हुए 4 – 4 विकेट अपने नाम किये।
must read: IPL 2022: फैंस का इंतजार खत्म, चेन्नई-कोलकाता के बीच होगा पहला मुकाबला
इसके अलावा इस टेस्ट में भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और भारत को पहला वर्ल्डकप खिताब दिलाने वाले कपिल देव के उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्हें दूसरे नम्बर पर बिठा रखा था।
अब ये रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम हो गया हैं। यानी अब वे टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि अभी भी अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं उन्होंने 132 मैचों में 619 विकेट लिए थे।
अश्विन ने महज 85 टेस्ट मैचों मे ही 435 विकेट हासिल कर लिए हैं जबकि कपिल देव ने 131 मैचों में 434 विकेट लिए थे। अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उन 4 भारतीयों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 400 से अधिक विकेट लिए हुए हैं।
इस लिस्ट में पहला नाम अनिल कुंबले का हैं जिन्होंने 132 मैचों में 619 विकेट लिए हुए हैं, इसके बाद इस लिस्ट में अश्विन का नाम भी जुड़ गया हैं जो हाल ही में कपिल देव को पीछे छोड़ भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं, इसके अलावा कपिल देव और हरभजन सिंह ने भी 400 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं।
must read: अब खम्भा भी पीने लगा पानी, Viral Video में सामने आई सच्चाई
अश्विन अब सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। आपको बता दे टेस्ट क्रिकेट में श्री लंका के घातक गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट के साथ पहले नम्बर पर बने हुए हैं। इनके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शेन वॉर्न हैं जिनका हाल ही में निधन हुआ हैं। उन्होंने 708 विकेट लिए हैं।
फिर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन का नाम आता हैं जिन्होंने 640 विकेट अपने नाम किये थे। वहीं चौथे नम्बर पर भारत के अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 619 विकेट ले रखे हैं। अब इसी लिस्ट में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं रविचंद्रन अश्विन। जिन्होंने महज 85 टेस्ट मैचों मे ही 435 विकेट हासिल कर लिए हैं।