अब खम्भा भी पीने लगा पानी, Viral Video में सामने आई सच्चाई

Share on:

आजकल सोशल मीडिया पर नंदी पानी पी रहें(Nandi is drinking water) हैं इस खबर के वीडियो बहुत धूम मचा रहें हैं। लोग इसे चमत्कार मान रहें हैं और इसे भगवान भोले बाबा का कलयुग में होने वाला विशेष चमत्कार माना जा रहा हैं। इसके अलावा भी कई दावे किये जा रहें हैं। जब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं और लोगों को इस बात का पता चला तो वे भी इस अनोखे चमत्कार को अपनी आँखों से देखने के लिए शिव मंदिरों में जाने लगे और स्वयं नंदी को दूध और पानी पिलाने लगे।

हालांकि कुछ लोगों के हाथों से नंदी ने पानी पीया जबकि कुछ को निराशा भी हाथ लगी। ऐसे में जिन लोगों के हाथ से नंदी ने पानी नहीं पीया वे सोचने लगे कि कही हमारी भक्ति में कोई कमी तो नहीं रह गयी या हमसे नंदी महाराज नाराज तो नहीं हैं।

अब इस घटना के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें एक बिजली के खम्भे को चम्मच से पानी पिलाया जा रहा हैं और वो पानी खम्भा पी लेता हैं। जिसे देखने के बाद नंदी को पानी पिलाने वाले लोग सोच में पड़ गए हैं। लेकिन इसमें ऐसा कोई रहस्य नहीं हैं इसके पीछे वैज्ञानिक कारण छिपा हुआ हैं जो हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे।

must read: Pension: इस महीने आपकी पेंशन पर लग सकती है रोक, ये है सबसे बड़ी वजह

इस विषय में वैज्ञानिकों का कहना हैं कि मुर्तिया ज्यादा पुरानी हो जाने से उनमें वैक्यूम पोर्च बन जाता हैं जिससे पत्थरों में गर्मियों के दिनों में किसी भी द्रव पदार्थ को सोख लेने की घटना आम हो जाती हैं। इसके अलावा ये भी देखा जा रहा हैं कि इन सभी वीडियो में नंदी को सिर्फ दूध और पानी ही पिलाया जा रहा हैं। जिसे वे आसानी से सोख रहें हैं।

वैज्ञानिकों का कहना हैं कि ऐसी अफवाहों से लोगों को बचना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि ये पहली बार नहीं हो रहा हैं ऐसी घटनाये पहले भी सुर्ख़ियों में आ चुकी हैं जोकि एक वैज्ञानिक घटना होती हैं।