इंदौर: इंदौर के खजराना (Khajrana) प्रसिद्ध गणेश मंदिर (Ganesh Temple) में आज एक नया इतिहास रचा गया । भगवान गणेश जी के भक्तों के द्वारा मंदिर परिसर में भक्त निवास और प्रवचन हाल के लिए एकमुश्त 8 करोड़ का दान दिया गया । इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति और दानदाता के बीच में एमओयू हस्ताक्षरित हुए । खजराना गणेश मंदिर के भक्त पूरे देश में फैले हुए हैं । हर भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार मंदिर में दान करता है । इसी कड़ी में आज एक नया अध्याय उस समय जुड़ गया जब बालकृष्ण छाबछरिया के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी माँ के नाम पर स्थापित सुठी बाई दौलतराम परमार्थिक ट्रस्ट की ओर से मंदिर में 8 करोड़ रुपए का दान किया गया।
मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर मनीष सिंह की उपस्थिति में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल और दान दाता के बीच में एमओयू हस्ताक्षरित हुए । इस एम ओ यू में यह प्रावधान किया गया है कि उक्त भवन का निर्माण दानदाता के द्वारा कराया जाएगा। जमीन मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा मंदिर परिसर में उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर अपने संबोधन में दानदाता बाल किशन छाबछरिया ने कहा कि अग्रवाल समाज के समाजसेवी विनोद अग्रवाल, कुलभूषण मित्तल कुक्की की प्रेरणा से उन्होंने यह दान किया है।
Read More : खारकीव में धमाकों के बीच भारतीय छात्र की मौत! गोलीबारी में हुई मृत्यु
यह गणेश जी की कृपा है जो उनके द्वारा इस कार्य को करने की इच्छा पैदा की गई । हम आर्किटेक्ट अचल चौधरी के माध्यम से 20 माह की अवधि में भव्य भक्त निवास भवन और प्रवचन हाल बनाएंगे । कलेक्टर मनीष सिंह ने इस दान के लिए दान दाता और साथ में प्रेरक के रूप में काम करने वाले विनोद अग्रवाल, कुलभूषण मित्तल, अरविंद बागड़ी, डॉ रमेश मंगल , प्रेम चंद गोयल, अनिल भंडारी को धन्यवाद दिया । कलेक्टर ने कहा कि जब तक हमारे शहर में खजराना गणेश मंदिर के लिए दान देने वाले ऐसे लोग मौजूद हैं तब तक इस मंदिर की ख्याति बढ़ती रहेगी और यहां सुविधाओं का विस्तार होता रहेगा ।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इस दान में प्रेरणा का काम करने वाले अग्र बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस नए बनने वाले भवन के संचालन के कार्य के लिए अलग से एक समिति बनाई जाएगी । यह समिति दानदाता के ट्रस्ट के सदस्यों और जनता के लोगों को लेकर बनाई जाएगी । इस मौके पर विधायक श्री महेंद्र हार्डिया पूर्व सभापति श्री अजय नरूका पंडित श्रीअशोक भट्ट , श्री जयदेव भट्ट मंदिर के प्रबंधक श्री प्रकाश दुबे भी उपस्थित थे।
Read More : “रुद्राक्ष महोत्सव” स्थगित होने पर कमलनाथ का शिवराज पर तंज, कहा- दबाव डालकर पहले दिन ही…
इसके पश्चात दानदाता बालकृष्ण छाबछरिया , विनोद अग्रवाल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, प्रेमचंद गोयल ने कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल, मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के साथ मिलकर महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर में आने वाले भक्तों को 60 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी के वितरण के कार्य का शुभारंभ किया ।