Alexa की आवाज़ बनेंगे अमिताभ बच्चन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 15, 2020
amitabh bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। वह अब जल्द ही अमेजन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा की आवाज बनने जा रहे हैं। इसके जरिए वह आम जनता से जुड़े नजर आएंगे। आपको बता दें बिग बी के साथ अमेजन ने पार्टनरशिप का एलान कर दिया है। उन्होंने इसका ऐलान ट्विटर के माध्यम से किया है वही सबसे खास बात यह है कि एलेक्सा पर पहली बार किसी सेलिब्रिटी की आवाज होगी और तो और वह भी अमिताभ बच्चन की होगी।

आपको बता दें इस एलेक्सा का नाम बच्चन एलेक्सा रखा गया है। इसकी जानकारी अमित अग्रवाल ने कल यानी बीते सोमवार को ट्विटर के माध्यम से दी है। अमित अग्रवाल अमेजन के हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बताया कि एलेक्सा को भारत में पहली बार सेलिब्रिटी वॉइस का अनुभव होगा रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है कोई… अनुमान?

इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नई चीजों से जुड़ने का अवसर दिया है चाहे वह फिल्म, टेलीविजन, शो, ऑडकास्ट या फिर कुछ और हो, मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी जोड़ पाऊंगा।

जैसे ही फैंस को इस बात का पता चला उनकी खुशी दुगनी हो गई। क्योंकि अब अमिताभ बच्चन एलेक्सा के माध्यम से फैंस को सलाह भी देंगे और जोक्स भी सुनाएंगे। एलेक्सा के बारे में आप सभी जानते तो होंगे ही एलेक्सा आपको मौसम का हाल जोक्स शायरी और कविता सुनाते नजर आता है। यह पेट सर्विस साल 2021 से अमिताभ बच्चन के साथ शुरू होगी।