INDORE NEWS : विकास कार्यों के साथ जल्द संवरेगा खजराना चौराहा

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण के साथ ही चोरोहो का विकास कार्य किया जा रहा है, चौराहों के विकास कार्य के साथ ही शहर के बढ़ते यातायात को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से आज आयुक्त द्वारा खजराना चौराहे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात प्रभारी श्री पी सी जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Beauty Tips : होंठों का कालापन मिनटों में करें दूर, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

आयुक्त सूश्री पाल द्वारा खजराना चौराहे पर बढ़ते यातायात एवं चौराहे के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य के संबंध में निरीक्षण करते हुए चौराहे पर बनी रोटरी एवं भगवान श्री सहस्त्रार्जुन की प्रतिमा को सर्विस रोड के पास एल आई जी की तरफ शीघ्र ही शिफ्ट करने के संबंध में यातायात प्रभारी श्री पी सी जैन को निर्देश देते हुए प्रतिमा शिफ्टिंग का कार्य बहुत ही सावधानी एवं सुरक्षा के साथ करने के निर्देश दिए गए क्योंकि मूर्ति धातु से नहीं बनी हो कर अन्य मटीरीयल की बनी है।इसके साथ ही आयुक्त द्वारा प्रतिमा को शिफ्ट किए जाने हेतु निर्धारित स्थान पर प्रतिमा स्थल पर पेडलिस्ट एवं अन्य कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के यातायात प्रभारी श्री जैन को निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े : जीवन जीने के लिए है : रुचिता तुषार नीमा

इसके साथ ही आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान खजराना चौराहे के लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण कार्य के संबंध में बाधक पुलिस चौकी को भी हटाते हुए शीघ्र चौराहे का सौंदर्यीकरण एवं लेफ्ट टर्नर चौड़ीकरण कार्य पूर्ण करने के संबंध में भी यातायात प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।