IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज कोलकात्ता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 17 रनों से जीत लिया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाएं थे और वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 185 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था हालांकि वेस्टइंडीज़ की टीम 167 रन ही बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 17 रनों से जीत लिया साथ ही सीरीज भी 3 – 0 से कब्जा ली।
इस मुकाबले में भारत के लिए इंदौर के युवा खिलाड़ी आवेश खान ने इंटरनेशनल डेब्यू किया। लेकिन उन्होंने 10.50 की इकॉनमी रेट से 4 ओवर में 42 रन लुटा दिए।
वहीं इंदौर के एक और खिलाड़ी व्यंकटेश अय्यर इस मुकाबले में अपनी दमदार परफॉरमेंस के चलते छा गए। उन्होंने बल्ले और बॉल दोनों से कमाल दिखाया। जहाँ भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 184 रन बनाएं जिसमें सूर्यकुमार यादव ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अकेले 65 रनों का योगदान दिया वहीं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेल रहें व्यंकटेश अय्यर ने महज 19 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाये।
और इसके बाद जब उन्हें बॉल थमाई गई तो उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के कप्तान पोलार्ड को रवि बिश्नोई के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेज दिया और इसके बाद व्यंकटेश ने जेसन होल्डर को भी पवेलियन वापस भेज दिया।