मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत और शिवसेना के बीच तल्खी बनी हुई है। कंगना की महाराष्ट्र सरकार पर टिप्पणी के बाद उनके ऑफिस पर BMC का हथौड़ा चल गया था, जिसके बाद दोनों के बीच जंग और तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर कंगना के फैंस उनका जमकर समर्थन कर रहे हैं। कहीं कंगना के पोस्टर्स के साथ एक्ट्रेस के समर्थक सड़कों पर मार्च करते नजर आए तो कहीं शिवसेना के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर कंगना का समर्थन कर रहे है।
इसी बीच सूरत के एक स्थानीय कपड़ा कारोबारी ने कंगना रनौत के प्रिंट वाली फेन्सी क्रेप साड़ियां लॉन्च की हैं, जिसके पल्लू में कंगना रनौत का ‘मणिकर्णिका’ अवतार देखने को मिल रहा है। पल्लू में कंगना रनौत की तस्वीर के साथ ‘I Support Kangana Ranaut, झांसी की रानी, Alia Supports Power Of Woman, मणिकर्णिका, We Salute To Kangana.’ लिखा नजर आ रहा है। इससे साफ जाहिर है कि कपड़ा व्यापारी ने ये साड़ी एक्ट्रेस के प्रति अपना समर्थन जाहिर करने के लिए लॉन्च की है।
सूरत:@KanganaTeam को कुछ अलग ही तरीक़े से समर्थन।
कपड़ा कारोबारी ने I Support Kangana Ranaut,झांसी की रानी के नाम से बनाई साड़ियां।
उत्पादक के मुताबिक अन्याय के ख़िलाफ़ कंगना के स्टैंड की सराहना करने की यह एक कोशिश।
ऑनलाइन साड़ियों का जबरदस्त ऑर्डर मिलने का उत्पादकों का दावा। pic.twitter.com/ePudhCi4Ha— Janak Dave (@dave_janak) September 12, 2020
लॉन्च होने के बाद इन साड़ियों के लिए जबरदस्त ऑनलाइन ऑर्डर मिल रहे हैं। उत्पादकों का दावा है कि उन्हें हर रोज इन साड़ियों के लिए भारी ऑर्डर मिल रहे हैं। ये साड़ियां सूरत के कपड़ा व्यापारी छोटूभाई और रजत डावर ने लॉन्च की हैं, जिनका सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में आलिया फेब्रिक्स के नाम से प्रतिष्ठान है।