Indore: 19 फरवरी को होगा भव्य कार्यक्रम, PM Modi करेंगे बायो-CNG प्लांट का लोकार्पण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 14, 2022

इंदौर 14 फरवरी, 2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम व्यवस्थित और उत्साह से भरा हो। तैयारियाँ समय पर पूर्ण हों। मुख्यमंत्री चौहान 19 फरवरी को इंदौर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारी वर्चुअली मौजूद रहे।

ALSO READ: Valentine Day: Social Media पर छाई Vik-Kat की Romantic Post, देखें फोटोज

इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में इंदौर से संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का दोपहर एक बजे वर्चुअल आगमन होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में 550 टन प्रतिदिन टीपीडी क्षमता वाले गोवर्धन बायो-सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे और भोपाल, इंदौर और देवास के स्वच्छता उद्यमियों से संवाद भी करेंगे। प्लांट से बायो सीएनजी 18-17 टीडीपी, जैविक खाद 100 – टीपीडी का उत्पादन होगा।

Indore: 19 फरवरी को होगा भव्य कार्यक्रम, PM Modi करेंगे बायो-CNG प्लांट का लोकार्पण

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहे। यह राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम है,जिसका बेहतर प्रचार-प्रसार किया जाये। प्रधानमंत्री मोदी से हितग्राहियों का संवाद अच्छे ढंग से हो। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान दिखाई जाने वाली वीडियो फिल्म भी गुणवत्ता से भरपूर हो। कार्यक्रम में प्लांट पर निर्मित फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ALSO READ: UP Election 2022: फर्जी वोट डाल रहे 6 लोग गिरफ्तार, 4 महिलाएं भी शामिल

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के 407 शहरों में कार्यक्रम के लाईव प्रसारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम को लगभग एक करोड़ 21 लाख 20 हजार लोग देख सकेंगे। इंदौर नगर में 10 स्थानों पर 20 हजार, प्रदेश के सभी 407 शहरों के प्रमुख स्थानों पर एलईडी के माध्यम से एक लाख, बेवकास्ट के माध्यम से लाईव प्रसारण (फेसबुक, यू-टयूब, ट्वीटर) पर 20 लाख और सभी इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनल पर एक करोड़ लोग लाईव प्रसारण देख सकेंगे। प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क राघवेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

Indore: 19 फरवरी को होगा भव्य कार्यक्रम, PM Modi करेंगे बायो-CNG प्लांट का लोकार्पण