MPPSC Exam 2021: बंद हो जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, ये हैं आखिरी तारीख

Share on:

MPPSC Exam 2021: MPPSC यानी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2021 और मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा 2021(MPSSE MPSFS 2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया की समय सीमा अब खत्म होने वाली है। इसलिए जो भी अभ्यर्थी इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो ये उनके लिए रेड अलर्ट हो सकता हैं, क्योंकि MPPSC द्वारा इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी 2022 से बंद कर दी जायेगी।

ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया वे MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं जिसकी लिंक निचे दी जा रही हैं। आपको बता दे मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा या मध्य प्रदेश वन सेवा परीक्षा दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान 500 रुपये का शुल्क भुगतान भी करना होगा।

must read: Karnataka: बढ़ रहा हिजाब-भगवा विवाद, प्रदेश में 3 दिन के लिए स्‍कूल-कॉलेज बंद

गौरतलब हैं कि इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू कर दी गई थी जबकि आवेदन की लास्ट डेट 9 फरवरी 2022 रखी गई थी। हालांकि आवेदन में किसी भी प्रकार के परिवर्तन के लिए 15 जनवरी से 11 फरवरी तक का समय दिया गया हैं।

वहीं परीक्षा की तारीख की बात करें तो यह भी MPPSC ने निर्धारित कर दी हैं। 24 अप्रैल 2022 को ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जबकि प्रवेश पत्र की बात करें तो अभ्यर्थी 15 अप्रैल 2022 से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे MPPSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को किया जाएगा जिसमें दो शिफ्ट में परीक्षा ली जायेगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से होगी जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:15 स्टार्ट की जायेगी जिसमें सामान्य अभिरुचि परीक्षण का प्रश्न पत्र होगा।

MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाए