उल्टी करने के लिए 8 वर्षीय बच्ची ने बस की खिड़की से बाहर निकाला सिर, ट्रक के टकराने से मौत

anukrati_gattani
Published on:

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, खंडवा जा रही बस में बच्ची ने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की में से गर्दन बाहर निकाली थी।लेकिन इतने में ही बच्ची की गर्दन एक ट्रक की चपेट में आ गई और उसका सिर कट गया। इस हादसे में मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई।

बता दें, यह घटना सोमवार रात्रि 8:30 छैगांव माखन थाना क्षेत्र की है। जहाँ सिंगोट निवासी 8 वर्षीय राजकुमारी अपनी मौसी छवि बाई और अपने परिवार के साथ बस नंबर एमपी 12 – पी- 8118 में इंदौर से खंडवा जा रही थी। जिस दौरान बच्ची थोड़ा असहज महसूस करती है और उल्टी करने के लिए गर्दन खिड़की से बाहर निकलती है। तभी पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में उसकी गर्दन आ जाती और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है।

इस हादसे पर बच्ची की मौसी ने बस ड्राइवर पर आरोप लगते हुए बताया, बस ड्राइवर लापरवाह तरीके से लहराते हुए बस चला रहा था। बालिका ने उल्टी आने पर खिड़की से गर्दन बाहर निकाली थी तभी एक ट्रक ने उसकी गर्दन को चपेट में ले लिया। जिसके कारण मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई।

जिसके बाद उन्होंने तुरंत फोन कर परिवार जनों को घटना के बारें में सूचित किया। कुछ ही देर में खंडवा में रहने वाले सभी परिवार वालें पदम नगर थाने में पुलिस को घटना की जानकारी दी और बस के पुलिस स्टेशन आते ही ड्राइवर के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।