यदि आप भी सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारी हैं या आपके घर में कोई केंद्रीय कर्मचारी है तो यह खुशखबरी आपके लिए ही हैं। असल में मार्च के अंतिम सफ्ताह में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4 प्रतिशत तक वृद्धि करने का निर्णय लिया था। आपकी आपको बता दें कि इस बार भी पिछले बार की तरह महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत तक का तगड़ा इजाफा होगा। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी। असल में सरकार अब आगामी दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को एक और सौगात देने की योजना बना रही है। इस परिवर्तन के पश्चात केंद्रीय कर्मचारियों की पागार में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार इस बार भी केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी तक का इजाफा करेगी और यह बढ़कर 46 फीसदी तक पहुंच जाएगा।
38 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता मिल रहा
अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत की गणना से महंगाई भत्ता DA Hike मिल रहा है। चार प्रतिशत के इजाफे के बाद यह बढ़कर 42% हो जाएगा। इसे 1 जनवरी से लागू किया गया था। मतलब की अभी कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का एरियर सरकार की ओर से दिया जाएगा। इसमें महंगाई भत्ते पर मंजूरी सबसे बड़ा और अहम मुद्दा है।
4 प्रतिशत DA में इजाफे का ऐलान
गवर्नमेंट की ओर से मार्च 2023 में 4 फीसदी तक DA में इजाफे का ऐलान किया गया है। इसके पश्चात महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। इस इंक्रीमेंट को सरकार की ओर से 1 जनवरी से लागू किया गया है। अब नेक्स्ट DA 1 जुलाई से लागू होगा। वहीं दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में चार फीसदी के इन्क्रीमेंट होने की आशा की जा रही है। फिलहाल DA 42 प्रतिशत है। 1 जुलाई से लागू होने वाला महंगाई भत्ता अब बढ़कर 46 प्रतिशत पर पहुंचने की आशा की जा रही है।
इस बार अगस्त में घोषणा होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं
इसी के साथ दूसरी छमाही से अभिप्राय जुलाई से दिसंबर 2023 लिए DA में वृद्धि की घोषणा सरकार की ओर से किया जाने वाला है। हर बार दूसरी छमाही के DA का ऐलान सितंबर-अक्टूबर में किया जाता है। लेकिन इस बार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त में बढ़े हुए DA का ऐलान हो जाएगा। वर्ष की पहली छमाही के लिए 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही हो चुकी है। आपको बता दें सरकार की ओर से DA रेट को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के DA में इजाफा किया जाता है। महंगाई अधिक होने पर DA में इजाफा भी ज्यादा होगा।
सैलरी में होगी कितनी बढ़ोतरी?
अगर दूसरी छमाही में सेंट्रल गवर्नमेंटके कर्माचरियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया जाता है तो इसी गणना से उनकी तनख्वाह में भी बंपर इजाफा होगा। example के लिए यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की एट प्रेजेंट बेसिक पे 18,000 रूपए है और उसे वर्तमान समय में 42 प्रतिशत की गणना के अनुसार DA 7560 रूपए मिलता है। यदि उसका DA बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाता है तो कर्मचारी का DA 8,280 रूपए हो जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक महीने 720 रूपए (एनुअल 8640 रूपए) की वृद्धि हो जाएगी। सरकार की ओर से इस पर किसी भी तरह का ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।