MP

Indore : अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 7 मतदाताओं को 1 अक्टूबर को किया जाएगा सम्मानित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 28, 2022

इंदौर(Indore) : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर ऐसे मतदाता जिनकी आयु 100 वर्ष या उससे अधिक है उनका सम्मान किया जाना है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस पर मतदाताओं के सम्मान हेतु समिति गठन के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह समिति के अध्यक्ष रहेंगे।

Read More : डीपनेक गाउन पहन Nikki Tamboli लगी बेहद बोल्ड, कैमरे के सामने दिए कातिलाना पोज

Indore : अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 7 मतदाताओं को 1 अक्टूबर को किया जाएगा सम्मानित

अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा, संयुक्त कलेक्टर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 204 इंदौर-1  मुनीष सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 206 इंदौर-3 अंशुल खरे, डिप्टी कलेक्टर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 207 इंदौर-4 अक्षय मरकाम, संयुक्त कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी 208 इंदौर-5 विजय मंडलोई सम्मान समिति के सदस्य रहेंगे।

Read More : Avneet Kaur ने देसी अंदाज से इंटरनेट पर ढाया कहर, देखें तस्वीरें

सम्मान समारोह जिला स्तर पर एनआईसी कक्ष क्रमांक 111 कलेक्टर कार्यालय में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर इंदौर जिले के सात ऐसे मतदाता जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इन सभी मतदाताओं को समारोह स्थल पर लाने एवं समारोह उपरांत वापस घर छोड़ने के लिए भी अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।