अमृत भारत स्टेशन योजना: देश के 508 रेलवे स्टेशनों को मिलेगा नया रूप, प्रधानमंत्री 6 अगस्त को करेंगे योजना की शुरूआत

bhawna_ghamasan
Published on:

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो नहीं जा रहा है। पीएम मोदी 6 अगस्त को देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। यह स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। कार्यक्रम के अनुसार इसमें कहा गया है कि देशभर में 1309 स्टेशनों के पुनर विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई थी।

24,470 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार होंगे स्टेशन

दरअसल, पीएम मोदी 6 अगस्त सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 24,470 करोड रुपए से अधिक की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। यह 508 स्टेशन 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55 स्टेशन, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, उड़ीसा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 चंडीगढ़ में 8, केरल में 5 दिल्ली, त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर तथा उत्तराखंड में 3-3 जबकि हिमाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड और पुडुचेरी में 1-1 स्टेशन शामिल है।

11 स्टेशनों का चयन किया

पश्चिम मध्य रेलवे जोन के अधीन आने वाले भोपाल रेल मंडल के प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि देश में रेलवे के आधुनिकीकरण को लेकर लगातार कार्य किया जा रहे हैं। इसी क्रम में रेलवे स्टेशनों को भी विश्व स्तरीय प्रतिष्ठानों में पुनर्विकसित करने का काम चल रहा है।

साथ ही उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 11 स्टेशनों का चयन किया गया है। जिसमें इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदाराम नगर, ब्यावरा, राजगढ़, शिवपुरी ,रतिया, बनापुरा, विदिशा, नर्मदा पुरम और हरदा स्टेशन शामिल है। इन 11 स्टेशनों पर कुल 235.2 करोड रुपए की लागत से उन्नयन कार्य किए जाएंगे।