गुरुसिंघ सभा के सदस्यों ने सामूहिक तौर पर इस्तीफे दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि सभा के कुल 5 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का कारण भी चुनाव की मांग बताई गई है। दरअसल आपको को बता दें कि गुरुसिंघ सभा के कुल 5 सदस्यों ने सामूहिक तौर पर इस्तीफा दिया है। लंबे समय से गुरुसिंघ सभा के चुनाव नहीं हुए हैं और चुनाव की मांग को लेकर सदस्यों ने इस्तीफा दिया है।
Must Read- अग्निपथ विवाद के बीच पहली बार बोले प्रधानमंत्री मोदी, योजना का नाम लिए बना कहीं ये बात
सदस्यों ने इस्तीफा देते हुए आरोप लगाए हैं। इस्तीफा देते हुए सदस्यों ने लंबे समय से चुनाव नहीं होने की बात कहीं तो वहीं आर्थिक अनियमितता के भी आरोप लगाएं हैं। गुरुसिंघ सभा के सदस्यों का आरोप है कि मनमाने ढंग से सभा का संचालन किया जाता है। इस दौरान गुरुसिंघ सभा के वरिष्ट सदस्यों ने आर्थिक अनियमितता का भी आरोप लगाया है।