45 प्लस को कोविशिल्ड का लगेगा पहला व दूसरा डोज

Mohit
Published on:

इन्दौर:  आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जिला व निगम प्रशासन द्वारा नागरिको को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन सुविधा मिल सके इस हेतु विधानसभा वार बनाये गये धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर के क्रम में 45 प्लस के कोविशिल्ड के प्रथम व द्वितीय डोज लगाने हेतु चिमनबाग, दशहरा मैदान, केरेमल कान्वेन्ट स्कूल, तेजाजी नगर, इन्दौर पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक आकाश विजयवर्गीय, मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, जीतू पटवारी, पूर्व आईडी अध्यक्ष मधु वर्मा, अध्यक्ष भाजपा गौरव रणदीवे व अन्य अतिथियो द्वारा धनवंतरी ड्राईव एन वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया।
कोविड-19 महामारी की प्रभावी रोकथाम

आयुक्त पाल ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु निगम द्वारा शहर के नागरिको को अधिक से अधिक कोविड वैक्सीन कराने के उददेश्य से जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा शहर के 6 स्थानो पर धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किये गये, इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको को पहले व दूसरे डोज का वैक्सीन लगाई जावेगी। दुसरा डोज पहला डोज लगाने के 84 दिन बाद लगाई जावेगी। आज तीन स्थान चिमनबाग, दशहरा मैदान व केरेमल कान्वेन्ट स्कूल तेजाजी नगर, पर ड्राईव इन वेक्सीनेशन सेन्टर का शुभारंभ किया गया जबकि 3 स्थान नेहरु स्टेडियम, कनकेश्वरी ग्राउण्ड और दलालबाग पर पूर्व से ड्राईव इन वेक्सीनेशन सेन्टर चलाये जा रहे है। नागरिकों में वेक्सीनेशन लगाने के लिए प्रोत्साहित करने तथा सेन्टर पर आने के बाद उन्हे कम से कम समय में वेक्सीन लग जावे इसका प्रयास निगम ने किया है साथ ही यह सेन्टर खुले स्थानों पर होने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पर्याप्त स्थान होने से यहा पर कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने की संभावना भी नही रहती है। आयुक्त पाल द्वारा नागरिकों से अपील की है कि कोरोना को हराने और इन्दौर को जिताने के लिये अधिक से अधिक लोग वेक्सीन लगवाये तथा आपके आसपास जिसने भी वेक्सीन नही लगाई उसे भी वेक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करें।

तुरंत पंजीयन

वैक्सीनेशन सेंटर पर 4 व 2 पहिया वाहनो के लिये पृथक-पृथक लेन बनाई जाकर परिसर में टैन्ट लगाकर छाया, पानी व प्रकाश की व्यवस्था की गई है। ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर में 2 व्हीलर व 4 व्हीलर से आने वाले व्यक्ति 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग नागरिको को मौके पर ही तुरंत पंजीयन कर वेक्सीन लगाई जावेगी, 4 व 2 पहिया वाहनो के लिये अलग-अलग लेन बनाई गई है, दो वेक्सीन लगाने वालो के लिये रेस्ट एरिया बनया गया है, जहां वह 30 मिनिट तक रूक सकेगे व चार पहियां वाले नागरिक वाहन में ही 30 मिनिट रूकने के पश्चात जा सकेगे। वैक्सीन का कार्य उनके वाहन पर ही बैठे-बैठे किये जाने से उन्हे अत्यधिक सुविधा होगी अन्य व्यक्तियों से न्यूनतम संपर्क होने व सोशल डिस्टेसिंग होने से कोविड 19 महामारी से सुरक्षा भी प्राप्त हो सकेगी। नागरिकके आने पर तुरन्त पंजीयन के साथ वेक्सीन भी लगाई जा रही है।

निगम द्वारा शहर के 85 वार्डों में सस्ती दरों पर होगी कोविड-19 ब्लड की अन्य जांच

आयुक्त पाल ने बताया कि इसी प्रकार आमजन की सुविधा व कोविड 19 जांच हेतु शहर के 85 वार्डो में कोविड 19 जांच केन्द्र स्थापित किये गये है जहां पर नागरिक कोविड 19 संबंधितएवं अन्य समस्त प्रकार खुन की जांच प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक सस्ती दरो पर करवा रहे है, जिसमें उनकी जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर दी जा रही है।