उज्जैन : इंदौर के प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने आए प्रवासी भारतीयों का भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के साथ ही ‘महाकाल लोक’ के भ्रमण का क्रम जारी है। मन्दिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि आज लगभग चालीस प्रवासी भारतीय प्रातः भस्म-आरती में सम्मिलित हुए।
Also Read : महाकाल के आंगन में अतिथियों का अद्भुत सत्कार, NRI ने कही ये दिल छू लेने वाली बात
प्रवासी भारतीयों के मार्गदर्शन हेतु जिला प्रशासन द्वारा हेल्प-डेस्क’ डोम, गर्भगृह से दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं हेतु विशेष व्यवस्था, गाइड सुविधा के साथ ही e-कार्ट से ‘श्री-महाकाल लोक’ भ्रमण की व्यवस्था की गई है।