इंदौर के एयरपोर्ट थाने से बांगड़दा रोड तक 100 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, महापौर ने किया दौरा

Share on:

इंदौर : शहर के एयरपोर्ट और बाणगंगा क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ रही है। इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने पहले ही दो ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दे दी है। अब नगर निगम ने एयरपोर्ट थाने से बागड़दा रोड तक 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने की घोषणा की है।

बता दें कि, सड़क की लंबाई दो किलोमीटर से ज्यादा होगी। सड़क की प्रस्तावित चौड़ाई की जद में जो निर्माण बाधक होंगे, उन्हें भी हटाया जाएगा। महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने शनिवार को सड़क का दौरा किया और अधिकारियों को निर्माण के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले और सुपर कॉरिडार की ओर आने जाने वालों को बेहतर विकल्प मिलेगा और राहगीरों को भी मार्ग में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। अभी संकरी सड़क होने के कारण ज्यादातर चारपहिया वाहनों को सुपर कॉरिडार होते हुए जाना पड़ता है।

एयरपोर्ट रोड से बागड़दा रोड को जोड़ने वाली चौड़ी सड़क के ज्यादा विकल्प नहीं है। गौरतलब है कि, स्वच्छता के बाद अब इंदौर शहर को यातायात में भी बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और संकरी सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है, ताकि शहर में लगने वाले जाम को कम किया जा सके और लोगों को परेशानी ना हो।