NIA के आईजी की बेटी की लॉ यूनिवर्सिटी में मौत, जमीन पर संदिग्ध हालत में पड़ी मिली लाश

लॉ की एक छात्रा की यूपी की राजधानी लखनऊ में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसकी लाश हॉस्टल के कमरे में जमीन पर पड़ी मिली। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल तेज कर दी है।

एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से सामने आई है। एक छात्रा की राजधानी लखनऊ में संदिग्ध मौत हो गई, जिससे राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। छात्रा के पिता एनआईए दिल्ली के आईजी पद पर तैनात हैं। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

19 साल की अनिका रस्तोगी लॉ यूनिवर्सिटी में तीसरे वर्ष एलएलबी की छात्रा थी। वह रात में अपने हॉस्टल के कमरे में गई थी। सुबह अनिका को बुलाने के लिए उसके साथी कमरे में गए। उन्होंने काफी देर तक कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन न तो दरवाजा खुला और न ही अंदर से कोई आवाज आई। इस पर दोस्तों को चिंता हुई तो उन्होंने अनिका के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। जब उन्होंने कमरे के अंदर जाकर देखा तो वे चौंक गए। उन्होंने देखा की छात्रा का शव हॉस्टल कमरे के फर्श पर पड़ा था।